Agra
इंडिया न्यूज, आगरा (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ताजमहल घूमने आया एक पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोविड पॉजिटिव यह पर्यटक अर्जेंटीना का बताया जा रहा है। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद से ही यह विदेशी पर्यटक लापता है। जिसकी एलआईयू द्वारा तलाश जारी है।
पर्यटक ने गलत पता दिया
अर्जेंटीना का रहने वाला यह पर्यटक कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार से गायब है। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। माना जा रहा है कि पर्यटक ने जो जानकारी और पता दिया है, वह गलत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक जो पर्यटक कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह 26 दिसंबर को ताजमहल देखने आया था। उसकी कोविड जांच की गई थी। साथ ही नाम और पता भी दर्ज किया गया था।
बता दें कि चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ने मामलों को देखकर भारत के लोग अलर्ट हो गए हैं। प्रशासन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए ताजमहल देखने आए लोगों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।
यह भी पढ़ें: UP: भारत जोड़ो यात्रा: सलमान खुर्शीद के न्योते को मायावती ने ठुकराया, दिया ऐसा जवाब