UP BJP NEWS: उत्तर प्रदेश बीजेपी पार्टी में होने वाले बदलाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में जल्द पुनर्गठन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। बीजेपी उत्तर प्रदेश राज्य के हर स्तर पर पार्टी में बदलाव करेगी।
दरअसल, बीते कुछ दिनों से पार्टी में बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे। इस बात पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मुहर लगा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से जुड़े निर्णय के बारे में बताते हुए कहा की जल्द ही हर एक स्तर पर हमारी पार्टी में बदलाव किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने कहा की क्षेत्र की टीम हो, जिले की टीम हो, प्रदेश की टीम हो,मंडल या वार्ड की टीम हो हर स्तर में बदलाव किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यूपी के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों तक को बदल दिया जायेगा।
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जाकर मुलाकात की।
16 से 17 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य़ समिति की बैठक होने वाली है। इस लिहाज से अमित शाह से यह मुलाकात बहुत अहम हो जाती है। इस बैठक से पार्टी में बदलाव की शुरुआत की जा सकती है।
2023 निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के देखते हुए पार्टी में बदलाव किय जायेगे। इन पदों पर बैठे अधिकारियो को बदलने के बाद आगामी चुनाव पर बात चित होगी। पार्टी के कार्यकर्त्ता इस बदलाव के लिए बहुत दिनों से उम्मीद लगाए बैठे थे।