इंडिया न्यूज, इलाहाबाद (UP Board Result 2022)। यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट इस माह किसी भी वक्त जारी हो सकता है। खबर है कि यूपी एमएसपी की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को इसी महीने जारी किए जाएंगे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रिजल्ट आसानी कहां और कैसे देखें।
उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट को लेकर अधिसूचना जल्द जारी होने वाली है। यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अगली कक्षाओं में दाखिले के लिए अपनी अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जरूर प्राप्त कर लें।
आशंका जताई जा रही है कि रिजल्ट के दिन यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश यानी ठप हो सकती है। इस स्थितिं में छात्रों और अभिभावकों को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इनमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं के थे।
यह भी पढ़ेंः बीजेपी संविधान के साथ तो नूपुर शर्मा पर कार्रवाई क्यों नहीं : अखिलेश