इंडिया न्यूज, इलाहाबाद (UP Board 10th & 12th Results 2022)। यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। किसी भी समय यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट तिथि की घोषणा हो सकती है। वैसे अनुमान है कि 15 जून तक परिणाम आ जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने बीते कहा था कि विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर डेट की घोषणा नहीं हुई है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 15 जून के आसपास जारी होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड रिजल्ट को आप upresults.nic.in या कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सबसे पहले UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in क्लिक करें। वेबसाइट के होमपेज पर जाकर UP Board 10th 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब नीचे अपना रोल नंबर व डेट आफ बर्थ दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। नीचे प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक फोटो कॉपी निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः घाटी में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद व दो एके-47 बरामद