होम / UP Board 2023: यहां चेक कर सकते है यूपी बोर्ड की डेटशीट, परीक्षा सेंटर निर्धारित

UP Board 2023: यहां चेक कर सकते है यूपी बोर्ड की डेटशीट, परीक्षा सेंटर निर्धारित

• LAST UPDATED : December 30, 2022

UP Board-2023

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट कभी भी जारी हो सकती है। बोर्ड की ओर से UP Board Time Table ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जारी होगा। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है, कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं की परीक्षा कहां-कहां आयोजित की जाएगी इसकी डिटेल्स जारी हो गई है। यूपी बोर्ड द्वारा कहा गया था कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के महीने में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. प्री-बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी.

ऐसे चेक करें UP Board Date sheet 

  • डेटशीट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए “UP Board Class 10th-12th Date Sheet 2023” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कक्षा 10वीं व 12वीं की डेटशीट PDF फॉर्मेट में ओपन हो जाएगी।कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट एक-साथ जारी होगी।
  • आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
  • 55 लाख से ज्यादा छात्र पिछले पांच साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए सबसे अधिक छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है।
  • यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं के करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

यूपी बोर्ड के आंकड़ों के मुकाबिक, कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए 31,28,318 और कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए 27,50,130 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. छात्र वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र की डिटेल्स भी देख सकते हैं. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल कर दी है। 2022 के परीक्षा केंद्रों के मुकाबले इस साल दो परीक्षा केंद्र बढ़े हैं।

यह भी पढ़ेंबिना दीवार बनाए एक साथ लगाया चार टॉयलेट सीट, डीपीआरओ ने किया बड़ा एक्शन

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox