होम / UP Budget 2023: योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बेरोजगारी दर में आई गिरावट

UP Budget 2023: योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बेरोजगारी दर में आई गिरावट

• LAST UPDATED : February 22, 2023

UP Budget 2023 Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ बजट सत्र (budget session) के तीसरे दिन यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज बजट पेश कर रहे हैं। योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री खन्ना सदन में बजट पेश कर रहे हैं। इस मौके पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि, ‘आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।

खबर में खास: 

  • 7 लाख करोड़ का हो सकता है बजट
  •  ‘सुधर गई कानून-व्यवस्था’ व‍ित्‍त मंत्री ने पढ़ी कव‍िता

  • देश की GDP में प्रदेश का 8% योगदान,बेरोजगारी दर में हुई भारी गिरावट

7 लाख करोड़ का हो सकता है बजट

बता दें कि योगी सरकार करीब 7 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है। लोकसभा चुनाव 2024 को ध्‍यान में रखते हुए सरकार मह‍िला, युवा और क‍िसान को साधने की कोशिश करेगी।

 ‘सुधर गई कानून-व्यवस्था’ व‍ित्‍त मंत्री ने पढ़ी कव‍िता

सुधर गई कानून-व्यवस्था
उद्योगों की अलख जगी
यूपी बना ग्रोथ का इंजन
यह सब पहली दफा समझ
फकत किनारे बैठे-बैठे,
लहरों से मत सवाल कर
डूब के खुद गहरे पानी में
पानी का फलसफा समझ

देश की GDP में प्रदेश का 8% योगदान,बेरोजगारी दर में हुई भारी गिरावट

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि देश की GDP में प्रदेश का योगदान 8 फीसदी से अधिक का योगदान है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए GSDP में वृद्धि की दर 19% अनुमानित है। वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है। वर्ष 2017 से पूर्व, प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4% थी, आज यह घटकर लगभग 4.2% हो गई है।

Also Read: Uttarakhand: 2024 में भी आएगी हमारी ही सरकार, नरेंद्र मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री-केंद्रीय राज्य मंत्री

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox