उत्तर प्रदेश विधानमंडल का हर साल अपना बजट (UP Budget Session) पेश करती है। हर साल की तरह इस साल भी बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। बजट सत्र के लिए विधानसभा और विधान परिषद की ओर से तारीख तय कर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बजट सत्र के शुरूआत के पहले दिन यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विधानमंडल के संयुक्त सत्र में संबोधन होगा। अभी सत्र का विस्तार पूर्वक कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 21 या 22 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी मिलने के बाद ही तय किया जाएगा कि बजट सत्र 2023- 24 किस दिन पेश किया जाएगा।