UP Corona Alert
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कोरोना को लेकर सरकार ने एक बार अलर्ट जारी करना शुरू कर दिया गया है। कोरोना के मरीज एक बार फिर देश के कई हिस्सों में मिलना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के नए मामले आना शुरू हो गए हैं।
24 घंटे में बड़े मरीज
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इन पांच मरीजों में से 2 मरीज गोंडा में मिले हैं। वहीं 1 मरीज गाजियाबाद, एक मरीज अमेठी, एक मरीज फर्रुखाबाद में मिला है। बीते 24 घंटे में बढ़े मरीजों की संख्या के बाद बी प्रदेश में कोरोना के कुल 98 मरीज हो गए हैं।
वाराणसी में सबसे ज्यादा संक्रमित
फिलहाल प्रदेश में कुल 98 मरीज मौजूद हैं। वहीं प्रदेश में मौजूद मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज वाराणसी में हैं। वाराणसी में वर्तमान में फिलहाल 33 कोरोना संक्रमित मौजूद हैं। वहीं 12 मरीज रायबरेली, 7 मरीज मेरठ में, 6 मरीज गाजियाबाद में, वहीं गोंडा और कुशीनगर में 5-5 मरीज, अम्बेडकर नगर में 4, अमरोहा में 3, एटा और लखनऊ में 3-3 संक्रमित मरीज मौजूद हैं। इसके साथ ही कन्नौज, संभल, सिद्धार्थनगर, सीतापुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज हैं फिलहाल 52 जिलों में इस समय कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Today Horoscope: इन पांच राशि के जातकों का होगा आज भाग्योदय, बनेंगे सारे काम