India News (इंडिया न्यूज़),UP DA Employees Increased: उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। जहां प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में कार्यरत कर्मियों को बड़ी राहत के साथ बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल योगी सरकार ने पांचवें वेतनमान वाले कर्मियों का डीए अब 16 फीसदी बढ़ा दिया है। पहले जहां कर्मचारियों को 396 फीसदी डीए मिलता था वहीं अब यह 412 फीसदी मिलेगा। महंगाई भत्ता का यह नया दर जनवरी 2023 से लागू हुआ है।
ये भत्ता न सिर्फ राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बल्कि सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को भी इसका बखूबी लाभ होगा। महंगाई भत्ता 16 फीसदी बढ़ने से बहुत फायदा होगा। इसका लाभ उन कर्मचारियों को भी मिलेगा, जो पांचवां वेतनमान पा रहे हैं या जिनका वेतन एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित नहीं है। इस श्रेणी के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को एक जनवरी से उनका मूल वेतन का 412 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। बता दें कि इससे पहले मूल वेतन का 396 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था।
UP Weather Update: मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को दी राहत, बिजली विभाग ने भी ली चैन की सांस