UP Dengue
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में लगातार बड़ रहे डेंगू के प्रकोप को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त नजर आ रहा है। कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि स्कूलों में क्या व्यवस्था की गई है। खासकर बच्चों के लिए। उन्हें संक्रमण से बचने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं। उन्हें इस मामले में जागरूक किया गया है या नहीं।
हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब किया तलब
कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए पांच दिसंबर की तिथि तय करते हुए सरकार से रिपोर्ट देने के लिए कहा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ कर रही है। इसके पूर्व सुनवाई शुरू होने पर प्रयागराज में डेंगू के उपचार के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बताया गया कि उपचार के लिए अस्पतालों में बेड सुरक्षित हैं। वहां फिजिशियन तैनात हैं। जांच और दवाओं के इंतजाम किए गए हैं।
कोर्ट ने ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की मात्रा के बारे में ली जानकारी
इसके अलावा ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स भी पर्याप्त मात्रा है। संक्रमण बढ़ने के दौरान इसकी कमी थी लेकिन अब इसकी कमी को भी दूर कर लिया गया है। इसके साथ ही इसकी मांग भी कम हो गई है। सरकार की तरफ से अधिवक्ता एके गोयल ने बहस की। कोर्ट ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेते हुए मामले की सुनवाई केलिए पांच दिसंबर की तिथि तय कर दी।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur: संपत्ति विवाद में मां और बेटे ने खाया जहर, बड़े बेटे ने ऐसे दिया धोखा – India News (indianewsup.com)