Devariya
इंडिया न्यूज, देवरिया (Uttar Pradesh)। यूपी के देवरिया जिले में तीन सिपाहियों को दावत का खाना काफी महंगा पड़ गया। सिपाहियों को दावत के खाने की कीमत अपनी नौकरी गंवा कर चुकानी पड़ी। दरअसल, नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के एक दावेदार ने दावत दी थी। सुरौली थाने में तैनात तीनों सिपाही रात में गश्त करने के बजाय दावत उड़ाने पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया ।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि एरिया ऑफिसर सदर श्रीयश त्रिपाठी 16 दिसंबर की रात गश्त पर थे। उसी समय उन्हें कतरारी चौराहे के पास बन रहे मकान में चल रही मीट की दावत में शामिल तीन सिपाहियों की जानकारी मिली। एरिया ऑफिसर श्रीयश त्रिपाठी ने एक अफसर को मौके पर भेजा तो वहां तीन सिपाही बृजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता दावत का लुत्फ उठाते मिले। जिसकी जानकारी एसओजी प्रभारी ने क्षेत्राधिकारी को उसी समय दी। एरिया ऑफिसर श्रीयश त्रिपाठी ने मामले की रिपोर्ट 22 दिसंबर को एसपी संकल्प शर्मा को सौंपी। जिसके बाद एसपी संकल्प शर्मा ने तीनों को निलंबित कर दिया।
एसपी संकल्प शर्मा का बयान
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि सुरौली थाने में तैनात तीन सिपाहियों की ड्यूटी में लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित किया गया है। तीनों नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार की दावत में शामिल पाए गए हैं। क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: UP: दुनियाभर में बढ़ा कोरोना का खतरा, देखें यूपी का क्या है हाल?