इंडिया न्यूज, लखनऊ :
योगी सरकार ने यूपी के वर्तमान पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों में हीलाहवाली व विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के कारण बुधवार शाम को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें डीजीपी से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। फिलहाल नए डीजीपी पर गहरा मंथन चल रहा है। इसी सूची में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
मुकुल गोयल ने 2 जुलाई 2021 को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला था। वह 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले वह केंद्र में बीएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक आॅपरेशंस के पद पर तैनात थे। इसके बाद उन्हें यूपी डीजीपी के पद पर नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ेंः पिकअप-डंपर भिड़ंत में हेल्पर की मौत, ओवरटेक करने में हुआ हादसा