होम / UP Election Second Phase Voting on 55 Seats: सहारनपुर और शाहजहांपुर सहित 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान

UP Election Second Phase Voting on 55 Seats: सहारनपुर और शाहजहांपुर सहित 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान

• LAST UPDATED : January 9, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Election Second Phase Voting on 55 Seats: शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान करवाए जाएंगे, जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश में दूसरा चरण का मतदान 14 फरवरी को किया जाएगा। दूसरे चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद नगर, शाहजहांपुर, बिजनौर, समेत 55 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

UP Election First Phase Voting on 58 Seats: शामली और मुजफ्फरनगर सहित 58 सीटों पर 10 फरवरी को होगा पहले चरण के लिए मतदान

दूसरे चरण में मतदान वाली सीटें UP Election Second Phase Voting on 55 Seats

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण में मतदान वाली सीटों की लिस्ट जारी की है। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। दूसरे चरण में शामिल सीटें बेहट, नाकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर-मनिहरण, गंगोह, नाजिबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूलर, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरुआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनेरा, नौगाव सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालबाद, तिहार, पोवायां, शाहजहांपुर और ददरौल हैं।

Read More: Yogi Government Approved VRS of Aseem Arun: कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन योगी सरकार ने किया मंजूर, भाजपा से कन्नौज सदर से लड़ेंगे चुनाव

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox