होम / UP Election Sixth Phase Voting on 54 Seats: खलीलाबाद और पिपराइच सहित 54 सीटों पर 3 मार्च को होगा छठे चरण के लिए मतदान

UP Election Sixth Phase Voting on 54 Seats: खलीलाबाद और पिपराइच सहित 54 सीटों पर 3 मार्च को होगा छठे चरण के लिए मतदान

• LAST UPDATED : January 10, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Election Sixth Phase Voting on 54 Seats: चुनाव आयोग (Election commission) ने शनिवार 8 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में हाने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान करवाए जाएंगे, जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा। छठे चरण में पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवां, चौरी-चौरा समेत 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

UP Election First Phase Voting on 58 Seats: शामली और मुजफ्फरनगर सहित 58 सीटों पर 10 फरवरी को होगा पहले चरण के लिए मतदान

UP Election Second Phase Voting on 55 Seats: सहारनपुर और शाहजहांपुर सहित 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान

UP Election Third Phase Voting on 59 Seats: बुंदेलखंड और फिरोजाबाद सहित 59 सीटों पर 20 फरवरी को होगा तीसरे चरण के लिए मतदान

छठे चरण में मतदान वाली सीटें UP Election Sixth Phase Voting on 54 Seats

छठे चरण में कटेहारी, टांडा, अलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसणी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सु), पनियारा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवां, खजानी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चल्लिूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सु), बरहाज, बेलथरा रोड (सु), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया सीटें शामिल है।

Read More: UP Election Fourth Phase Voting on 60 Seats: पीलीभीत और लखीमपुर सहित 60 सीटों पर 23 फरवरी को होगा चौथे चरण के लिए मतदान

Read More: UP Election Fifth Phase Voting on 60 Seats: अयोध्या और प्रयागराज सहित 60 सीटों पर 27 फरवरी को होगा पांचवें चरण के लिए मतदान

Read More: Congress’s Big Setback Before Elections : चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा झटका, राहुल के करीबी इमरान ने छोड़ी पार्टी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox