होम / UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान सोमवार को

UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान सोमवार को

• LAST UPDATED : March 5, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening : यूपी में लगभग दो महीने से चल रहा विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर शुक्रवार शाम को पूरी तरह थम जाएगा। चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की 54 सीटों में से चकिया, राबर्ट्सगंज व दुद्दी पर शाम 4 बजे और शेष 51 सीटों पर शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा। (UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening)

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र की 51 सीटों के लिए मतदान 7 मार्च को सुबह 7 से शाम 6 बजे से होगा। जबकि चकिया, राबट्सगंज और दुद्दी शाम 4 बजे तक मतदान होगा। गौरतलब है कि 8 जनवरी को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू हो गया था।

सभी पार्टियों ने लगा दी पूरी ताकत (UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening)

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए यूपी में तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।  इस चरण की खातिर प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिन के लिए काशी में ही डेरा जाला हुआ है। पीएम मोदी के अलावा अखिलेश यादव भी प्रचार कर रहे हैं। अन्य दलों के नेता भी इस अंतिम चरण में अपना वोट बैंक पक्का करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। (UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening)

पीएम मोदी ने कल मेगा रो़ड शो किया था और कल ही अखिलेश ने भी बड़ा शो कर अपना ताकत का अहसास कराया। वहीं मायावती भी अंतिम चरण में प्रचार के लिए जोश के साथ लगी हुई हैं। चूंकि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है इसलिए सभी नेता वोट दुटाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबित आज शाम प्रचार बंद हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिन में काशी में रोड शो कर जनता का अभिवादन किया।

समाजवादी विजय यात्रा में सड़क पर उतरे अखिलेश (UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening)

इसके जवाब में शुक्रवार रात को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी समाजवादी विजय यात्रा में सड़क पर उतरकर अपनी ताकत दिखाई। उधर, मऊ सदर सीट से सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी के विवादित बयान देने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर आरओ की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। अब्बास 24 घंटे तक जनता के बीच भी नहीं जा सकेंगे।

(UP Elections 2022 Campaigning will End Today Evening)

Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक

Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox