India News (इंडिया न्यूज़), UP Encounter: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर आई है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक लाख के इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ शानू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ तिलहर इलाके के पिथनापुर के पास हुई। आरोपी संभल का रहने वाला शातिर बदमाश था और उस पर पहले से ही 32 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराध शामिल थे। आपको बता दें कि शानू के खिलाफ कई वर्षों से पुलिस में शिकायतें दर्ज हो रही थीं और वह लगातार फरार था। पुलिस ने आरोपी शहनूर की गिरफ्तारी के लिए इनाम के तौर पर एक लाख रुपये की घोषणा की थी। शाहजहांपुर के लोगों में उसके नाम का खौफ था। STF को मुखबिर से सूचना मिली कि शानू पिथनापुर के पास छिपा हुआ है।
Read More: Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष ने जारी किया मानसून ऑफर, ‘सौ लाओ, सरकार बनाओ!’
मुठभेड़ के दौरान STF ने आरोपी का एनकाउंटर किया था, जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया। शहनूर उर्फ शानू ने पुलिस पर ही गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में STF ने भी पलटवार किया। आरोपी के मौत के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और उसके साथियों पर भी छापेमारी की तैयारी शुरू कर दी है।
Read More: Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर पुलिस के निर्देश को लेकर भड़के ओवैसी, जानें मामला