UP
इंडिया न्यूज, गोंडा (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सिपाही महकमे के लिए नजीर बन गया है। सिपाही का नाम मोहम्मद जाफर है। वह ड्यूटी खत्म करने के बाद रोजाना एक घंटे गरीब बच्चों को पढ़ाता है। इसके लिए वह कोई शुल्क भी नहीं लेता है। लोग सिपाही के इस काम की तारीफ कर रहे हैं। आसपास के लोग इसे पुलिस सर की पाठशाला कहते हैं।
पुलिस चौकी के बगल रोजाना लगती है क्लास
गोंडा जिले के अंतिम छोर की सूदूर चचरी पुलिस चौकी के बगल रोजाना पुलिस सर की पाठशाला पेड़ के नीचे लगती है। जहां एक घंटे बच्चे मैथ्स, साइंस समेत अन्य सब्जेक्ट की बेहतरीन पढ़ाई मोहम्मद जाफर सिपाही से करते हैं। पुलिस सर की इस पाठशाला में क्लास 1 से 10 तक के बच्चे ट्यूशन लेते हैं। इतना ही नहीं इसी पाठशाला में नवोदय स्कूल में एडमिशन लेने की तैयारी वाले भी बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं।
रोजाना ट्यूशन लेने वाले क्लास 7 में पढ़ने वाले करन व शिवानी कश्यप का कहना है कि पुलिस सर बहुत ही शानदार तरीके से पढ़ाते हैं। यहां की पढ़ाई से उन्हें काफी लाभ मिला है और वह सबको फ्री पढ़ाते हैं। चन्द्रभान सिंह गांव के इसी पाठशाला में पढ़ने वाले 2 बच्चों के परिजन रणवीर सिंह का कहना है कि पुलिस सर रोजाना बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैं।
मुफ्त क्लास लगाने की ये है वजह
सिपाही जाफर का कहना है कि अपनी ड्यूटी को खत्म करने के बाद वह घूमने टहलने के बजाय रोजाना गरीब बच्चों को विद्यादान करते हैं। यह उनका शौक है। विज्ञान से स्नातक जाफर का सिविल सर्विसेज में जाने का सपना था, जो नही पूरा हुआ तो अब वह चाहते है कि उनके पढ़ाए इन बच्चों में कोई भी अगर कामयाब हो गया तो जाफ़र की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी। वह रोजाना बेहद लगन से बच्चों को पढ़ाते है और बच्चे भी तल्लीनता से पढ़ाई करते है गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी के बगल रोजाना शाम को 4 बजे पुलिस सर की यह पाठशाला चलती है।
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद के रैन बसेरों में बिछी मिली गंदी चादरें, मेरठ में लगे CCTV; गोरखपुर में CM के दौरे में सबकुछ चकाचक