होम / UP Health News: डिप्टी सीएम का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब रहने वाले मेडिकल ऑफिसर्स सस्पेंड

UP Health News: डिप्टी सीएम का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गायब रहने वाले मेडिकल ऑफिसर्स सस्पेंड

• LAST UPDATED : July 11, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),UP Health News: उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पठक ने यूपी के लापरवाह मेडिकल ऑफिसर्स पर बड़ा एक्शन लिया है। डिप्टी सीएम बृजेश पठक ने ड्यूटी से नदारद रहने वाले 17 मेडिकल ऑफिसर्स को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए है। विभिन्न जिलों के 17 मेडिकल ऑफिसर्स जो लम्बे समय से बिना किसी नोटिस के गायब थे, उनको बर्खास्त करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए गए है। साथ ही तीन डॉक्टरों पर अनुशाशनिक कार्रवाई की गाज भी गिरी है।

“लापरवाही माफ नहीं की जाएगी”

सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते समय डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े किसी भी अधिकारी या स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही को माफ नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में इन दिनों जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभाग में बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। इसी से जुड़े मामले में प्रदेश में लापरवाही से काम करने वाले 17 मेडिकल ऑफिसर्स को बर्खास्त कर दिया गया।

Also Read: viral video: यूपी में पुलिस चौकी की छत पर चढ़ा सांड, मचा हड़कंप

मथुरा से लेकर सिद्धार्थनगर तक कार्रवाई

जिन 17 चिकित्साधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है उनमें मथुरा के चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद गोयल, आजमगढ़ की चिकित्साधिकारी डॉ. ईशा सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर मोहनकोला, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होलीपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीन फरेंदा, बस्ती की चिकित्साधिकारी डॉ. निक्की, बाह की चिकित्साधिकारी डॉ. कृतिका, बलिया के चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल कुमार, आगरा की चिकित्साधिकारी डॉ. सुनाक्षी सेठ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर बेतिया, सिद्धार्थनगर के चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेसरहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आहरण, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, औछा, मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. स्वाति कुशवाहा, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया डॉ. जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कालपी, जालौनी के चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येंद्र पुरवार, मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. अंजली वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बमटापुर (बरनाहाल), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भोजीपुरा, बरेली की चिकित्साधिकारी डॉ. रूबी जायसवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़िहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसराना, फिरोजाबाद की चिकित्साधिकारी डॉ. सरिता पांडे्य, मिर्जापुर के चिकित्साधिकारी डॉ. अखलाक अहमद, जयसिंहपुर, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष मगन के नाम शामिल है।

Also Read: Threat Call: सहारनपुर की SDM संगीता राघव को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी, जानें पूरा मामला

तीन डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की तलवार

जिला चिकित्सालय, झांसी के डॉ. मुकुल मिश्रा, बाराबंकी में तैनान डॉ. माधवी सिंह और बरेली के डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मंडलीय अपर निदेशकों को मामले कि जांच के लिए नियुक्त किया गया है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox