होम / UP Holiday List: योगी सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कलंडर! जानें कितने दिन मिलेंगे अवकाश  

UP Holiday List: योगी सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कलंडर! जानें कितने दिन मिलेंगे अवकाश  

• LAST UPDATED : December 4, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),UP Holiday List: यूपी में योगी सरकार ने साल 2024 के अवकाश का कैलेंडक जारी कर दिया है। सरकार द्वार दिए गए निर्देश नें कहा गया है कि यदि कोई पर्व/त्योहार, महापुरूषों की जन्म तिथि एवं राष्ट्रीय पर्व में कुल 56 छुट्टियों का एलान किया है। सरकार द्वार जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई पर्व/त्योहार  राष्ट्रीय पर्व एंव महापुरूषों की जन्म दिवस की घोषणा एक साथ एक तिथि/दिवस को कहते हैं, ऐसी दशा में अलग से सार्वजनिक अवकाश नहीं दिया जाएगा। साल 2024 अर्थात शक संवत 1945-1946 एवं विक्रम संवत 2080-2081 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियां  निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के तहत अधिन हैं।

कौन सी छुट्टियां हैं निर्बंधित अवकाश

यदी निर्बंधित अवकाशों बात करें तो इस सूची में मकर संक्रांति, नया साल, हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी, बसंत पंचमी, गरीब नवाज रह. का उर्स, जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, शबे बरात, संत रविदास जयंती, होली, ईस्टर सैटरडे, ईस्टर मंडे, जमात-उल-विदा/रमजान का अंतिम शुक्रवार/ महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज गुह्य जयंती, नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभ भाई एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती, छठ पूजा पर्व, वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस चेटी चंद, ईद-उल-फितर, चंद्रशेखर जयंती, लोक नारायण महाराणा प्रताप जयंती, परशुराम जयंती, ईदुज्जहा, मोहर्रम, चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा/अनंत चतुर्दशी, महाराजा अग्रसेना जयंती, दशहरा, महर्षि वाल्मिकी जयंती और क्रिसमस ईव की छु्ट्टियों की घोषणा की गई है।

1 अप्रैल 2024 से छुट्टी की घोषणा

प्रदेश की योगी सरकार ने बैंकों की साल लेखाबंदी के लिए 1 अप्रैल 2024 से छुट्टी की घोषणा की है। इनके अलावा कार्यकारी आदेश के अनुसार अवकाशों में सरकार ने गुरू गोविंद सिंह जयंती और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश का एलान किया।

ALSO READ: 

Election Results: तीन राज्यों में BJP की जीत का बड़ा कारण हैं CM योगी! जानें कैसे? 

BPSC टीचर की हुई पकड़ौआ शादी! अब बीवी को रखने को तैयार नहीं, जानें क्या है पूरा मामला 

UP Weather: आज उत्तर प्रदेश में कई जगह बारिश के आसार, जानें अपने यहां का हाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox