इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Legislative Assembly Election Fifth Phase यूपी विधान सभा के पांचवे चरण के लिए मतदान रविवार को होना है। रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राजा भैया समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। कौन जीतेगा और कौन हारेगा, किस पार्टी के पास बहुमत होगा इसकी जानकारी मतगणना से होगी।
पांचवें चरण में 5 मंडलों अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान होना है।
पांचवें चरण के मतदान में यूपी सरकार के 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की है। वह कौशांबी के सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव मैदान में हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार है।
कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। इनकी जबरदस्त चर्चा है। देखना दिलचस्त होगा कि मतदाता का क्या निर्णय होगा। वहीं प्रतापगढ़ की रामपुर खास से कांग्रेस की मौजूदा विधायक आराधना मिश्रा मोना चुनाव लड़ रही हैं। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय अयोध्या से मैदान में हैं। अमेठी से पूर्व सांसद संजय सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
READ ALSO: Oil Traders taking Advantage of Russia-Ukraine War : कानपुर डीएम ने छापेमारी के लिए बनाई सात टीमें