Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। सपा के कद्दावर नेता आजम खान को राज्य संपत्ति विभाग की ओर से बड़ा झटका लगा है। आजम खान तकरीबन चार दशकों से लखनऊ के जिस सरकारी आवास से राजनीति कर रहे थे, अब वहां से उन्हें बाहर कर दिया गया है। और यह आवास अब भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को अलॉट किया गया है।
बुधवार शाम को राज्य संपत्ति विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई। दारुलशफा स्थित सरकारी आवास 34बी को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त विधायक आकाश सक्सेना के नाम कर दिया गया है। गौरतलब है कि सीतापुर जेल से छूटने के बाद भी सपा नेता इसी बंगले पर रुके थे। बता दें कि रामपुर का किला ढहने के साथ ही आजम का सियासी किला भी ढहता नज़र आ रहा है।
आकाश सक्सेना ने क्या कहा
सरकारी आवास अलॉट होने पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि नियम के मुताबिक उन्हें सरकारी आवास मिला है। उन्हें बताया गया है कि यह वही बंगला है जो कभी आज़म खान को अलॉटेड था। भाजपा विधायक ने आगे कहा कि इस आवास के बारे में बहुत सुना है।
यह भी पढ़ें: Sonbhadra: बाइक सवार तीन दोस्तों की भीषण सड़क हादसे में मौत, परिजनों में पसरा मातम