UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। मैनपुरी से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने वाली सपा सांसद डिंपल यादव सोमवार को दिल्ली पहुंचीं। यहां उन्होंने संसद में अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। डिंपल को शपथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिलाई। डिंपल के साथ सपा अध्यक्ष और पति अखिलेश यादव, धर्मेंद्र कश्यप और मुरादाबाद सांसद एसटी हसन भी मौजूद रहे। संसद के गेट अखिलेश और डिंपल ने फोटो खिंचाई। डिंपल ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इससे पहले अखिलेश यादव और डिंपल रविवार शाम को मथुरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रीबांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। बता दें कि 5 दिसंबर को यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट, खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे। मैनपुरी से डिंपल यादव ने चुनाव जीता है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया है।
डिंपल की जीत परिवार के लिए खास रही
डिंपल यादव की जीत ने न सिर्फ सपा में नए उत्साह व उर्जा का संचार किया है, बल्कि परिवार में 6 सालों से चली आ रही लड़ाई को भी खत्म कर दिया। अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव एक साथ आ गए। 2016 में झगड़े के बाद जिस नई पार्टी प्रसपा का गठन किया था, उसका भी शिवपाल ने सपा में विलय कर दिया। अब शिवपाल को पार्टी में महासचिव जैसा बड़ा पद मिल सकता है।
बता दें कि मैनपुरी में चुनाव मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सीट खाली होने के बाद हुआ है। इस तरह यहां की जनता ने डिंपल को मैनपुरी सीट सौंपकर मुलायम की विरासत भी उन्हें सौंप दी है।
यह भी पढ़ें: 47 साल बाद लखनऊ पहुंची हॉकी विश्वकप ट्रॉफी, स्वागत में एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों ने बजाए ढोल और नगाड़े