इंडिया न्यूज, लखनऊ: UP MLC Election 2022 : यूपी विधान परिषद में 13 सीटों पर चुनाव होंगे। इस चुनाव में टिकट वितरण को लेकर सपा गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है। सपा के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और महान दल को एक-एक सीट चाहिए थी जो कि नहीं मिली। इसके कारण अब विरोध के सुर फूटने लगे हैं।
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए बुधवार को सपा के चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें से दो सपा नेता आजम खां के नजदीकी हैं। पार्टी की ओर से तय किए गए उम्मीदवारों में स्वामी प्रसाद मौर्य, करहल के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल सिंह शामिल हैं। इसके अलावा सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी का नाम शामिल है।
सपा में विधान परिषद सदस्यों के नाम को लेकर कई दिनों से खीचतान चल रही थी। एक सीट सहयोगी दल को देने की भी बात हुई थी लेकिन दो अल्पसंख्यक चेहरे को भेजने की रणनीति के तहत सहयोगी दल को कोई सीट नहीं दी गई। इसी के साथ सहयोगी दलों ने बगावत शुरू कर दी है। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने साधा योगी पर निशाना, कहा- कानून व्यवस्था अब कहने सुनने की बात रह गई
यह भी पढ़ेंः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन 108 घंटे बाद खत्म, शंकराचार्य के आदेश पर लिया फैसला