होम / सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा निरस्त, भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय

सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा निरस्त, भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय

• LAST UPDATED : August 2, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (UP Politics) : सपा को एमएलसी उपचुनाव में प्रत्यार्शी कीर्ति कोल का पर्चा निरस्त होने से बड़ा झटका लगा है। पर्चा निरस्त होने की मुख्य वजह कीर्ति कोल की उम्र बताई गई है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध जीत होनी लगभग तय है।

कम उम्र बनी वजह

विधान परिषद उप चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का कम उम्र के चलते नामांकन पत्र खारिज किया गया है। एमएलसी चुनाव के लिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी की विधान परिषद उम्मीदवार कीर्ति कोल ने नामांकन पत्र में अपनी उम्र 28 वर्ष दिखाई थी। रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद आज नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की है।

धर्मेंद्र सिंह व निर्मला की जीत पक्की

सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा खारिज होने के बाद भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला कोल का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। बता दें कि सोमवार को सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधानमंडल दल में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय के नेतृत्व में नामांकन पत्र दाखिल किया था। कीर्ति ने अहमद हसन के निधन से खाली हुई सीट पर नामांकन किया था।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, कल 125 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

यह भी पढ़ेंः जबलपुर प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत, पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता

यह भी पढ़ेंः मुख्य सचिव दुगार्शंकर कोरोना संक्रमित, 505 नए मरीज मिले

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य का जाना स्वास्थ्य, 15 मिनट तक रुके

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox