India News (इंडिया न्यूज), UP MLC Election: प्रदेश की दो विधानपरिषद सीटों पर चुनावी परिणाम जारी कर दिए गए। आज ही दोनों सीटों पर वोटिंग भी की गई थी। देर शाम जारी किए गए नतीजों में बीजेपी ने अपना कमल खिलाया है। वहीं सपा को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के कैंडिडेट पद्मशेन चौधरी को 279 वोट पाकर विजयी हुए।सपा के उम्मीदवार को 114 वोट मिले। यूपी विधान परिषद की दूसरी सीट पर बीजेपी के मानवेंद्र सिंह भी जीत गए।
इस उप विधानपरिषद के चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया है। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना और वीरेंद्र चौधरी ने मतदान ही नहीं किया। इस चुनाव पर वीरेंद्र चौधरी ने बताया की हमसे अखिलेश यादव या समाजवादी पार्टी से किसी भी व्यक्ति ने नही करी थी वोट की अपील।बीएसपी ने भी विधान परिषद चुनाव मतदान से किया किनारा, बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने भी नहीं डाला वोट।
समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस भी मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं इस चुनाव में यूपी विधानसभा के तीन विधायक विधायक रमाकांत यादव, अब्बास अंसारी और इरफान सोलंकी कानूनी अड़चनों के चलते वोट नहीं डाल सके।
Also Read: