होम / UP Nagar Nikay Chunav 2022: कोई कटलह तो कोई फूल गोभी पर मांगेगा वोट, किसी को मिलेगी डबल रोटी, आयोग ने जारी किया सिंबल

UP Nagar Nikay Chunav 2022: कोई कटलह तो कोई फूल गोभी पर मांगेगा वोट, किसी को मिलेगी डबल रोटी, आयोग ने जारी किया सिंबल

• LAST UPDATED : November 24, 2022

UP Nagar Nikay Chunav 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradeesh) । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए मतदान की तारीख भले न घोषित हुई हों, लेकिन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने गैर मान्यता प्राप्त और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं। कुल 197 सिंबल जारी हुए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 42 इलेक्शन सिंबल बांटे गए हैं। मान्यता प्राप्त दलों में ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा, शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अपना दल शामिल नहीं हैं। अगर ये पार्टियां चुनाव मैदान में उतरती भी हैं, तो उन्हें अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिया जाएगा।

निकाय चुनाव का ऐलान नवंबर महीने में होना था। लेकिन माना जा रहा है कि मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव के बाद अब ऐलान होगा। अभी नगर निगमों में आरक्षण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मतदाता सूची का प्रकाशन भी हाना है। इसके बाद चुनाव आयोग नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है।

उत्तर प्रदेश में 18 मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल
यूपी में 18 राजनीतिक दलों को मान्यता मिली हुई है। उनका सिंबल वही रहेगा। जैसे बीजेपी का कमल, कांग्रेस का हाथ का पंजा, समाजवादी पार्टी का साइकिल, बसपा का हाथी चुनाव चिन्ह है। बीजेपी, सपा समेत बड़े दलों ने इस बार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव अपने पार्टी सिंबल पर लड़ने का ऐलान किया है।

गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए ये जारी हुए सिंबल
कैरम बोट, सीसीटीवी, कंप्यूटर, डिश एंटीना, अदरक, ग्रामोफोन, कटहल, टेलीफोन, चप्पल, हरी मिर्च, डबल रोटी, बाल्टी, कैलकुलेटर, फूल गोभी, ताला जैसे चुनाव चिन्ह आरक्षित किए गए हैं। जबकि स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए बंदूक मोटर साइकिल बिजली का बल्ब आदि निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। जबकि नगर निगम मेयर या महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए गदा, हथौड़ा, तलवार, लट्टू और जैसे चुनाव चिन्ह रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य की पूजा पाठ राजभोग वाली याचिका पर सुनवाई आज, टिकीं सबकी निगाहें

यह भी पढ़ें: 27 नवंबर को गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी, निकाय चुनाव से पहले देंगे 1821 करोड़ की सौगात

यह भी पढ़ें: 48 घंटे में ढाई साल का मयंक मथुरा से सकुशल बरामद, किडनैपर बोला- अच्छा लगा, इसलिए उठाया

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox