होम / UP News: 6 साल में 183 माफिया मिट्टी में मिले, सीएम के निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई

UP News: 6 साल में 183 माफिया मिट्टी में मिले, सीएम के निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई

• LAST UPDATED : April 14, 2023

UP News: प्रदेश मे सरकार बनने पर सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृर्ण करना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा था कि अपराधी या तो प्रदेश छोड़ दें या फिर सुधर जाएं। इसी बात को चरितार्थ करते हुए सीएम ने कानून सूबे में कानून का राज स्थापित करने का काम किया है। बीजेपी सरकार के प्रदेश में 6 साल से ज्यादा का वक्त बीता है इस कड़ी में प्रदेश में कुल 183 एनकाउंटर हुए है। सीएम के आदेश के बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

कानून का राज स्थापित करने में जुटी पुलिस

प्रदेश में पुलिस लगातार कानून का राज स्थापित करने में लगी है। इसी कड़ी में अभी तक प्रदेश में तमाम खुंखार माफिया अपराधियों पर एनकांउटर की कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में विगत 6 सालों में 183 अपराधियों की पुलिस एंकाउंटर में मौत हुई है तो वहीं पुलिस की गोली लगने से 5,046 बदमाश घायल हुए, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23,348 अपराधी पकड़े गए हैं। मुकाबले में 13 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। जबकि 1,443 पुलिसकर्मी घायल हुए। अब तक मेरठ जोन में सर्वाधिक 3,205 पुलिस मुठभेड़ में 64 अपराधी मारे गए हैं।

माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे

सीएम योगी ने विधान सभा में कहा था कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में लगे है। किसी भी माफिया को प्रदेश में पनपने नहीं देंगे। उन्होंने सदन में साफ शब्दों में कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक रखने के लिए कुछ भी करना पड़े वो करेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि प्रदेश के माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।

Also Read: Atiq Ahmed: बेटे की मिट्टी में भी शामिल नहीं हो पाएगा माफिया अतीक, जानिए मुख्य कारण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox