इंडिया न्यूज, बदायूं: up news : तबादला होने से एक महिला सिपाही आक्रोशित हो गई और उसने थाने के मुंशी से हाथापाई कर ली। हालात हंगामे के हो गए। थाने के स्टाफ ने मामला शांत कराया। पर सूचना लीक हो गई है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बदायूं जिले के थाना उझानी की महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा और अंशू तेवतिया के बीच करीब दो वर्ष से तनातनी चली आ रही है। इस बीच रविवार रात दोनों सिपाहियों का तबादला हो गया। एक को जरीफनगर तो दूसरी को शहर कोतवाली भेज दिया गया। जरीफनगर थाना तबादला की गई महिला सिपाही प्रतिष्ठा शर्मा सोमवार सुबह उझानी थाने पहुंची।
महिला सिपाही प्रतिष्ठा थाने पहुंचते ही वह सीधे मुंशी गुलाब सिंह के पास गई। इसके बाद उन दोनों में बहस हो गई। इसके बाद दोनों में हाथापाई तक हो गई। मारपीट होते देख थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया।
जानकारी होने पर एसएसपी डा. ओपी सिंह ने पूरे मामले की रिपोर्ट उझानी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह से मांगी है। एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी पर छोड़ा फैसला
यह भी पढ़ेंः मोहाली वीडियो कांड में हुआ बड़ा एक्शन, वार्डन को हटाने के बाद छह दिन बंद रहेगा कैम्पस