होम / UP News: उत्तर प्रदेश में 25 सेतु पाए गए असुरक्षित, कुल 5283 सेतुओं का किया गया परीक्षण

UP News: उत्तर प्रदेश में 25 सेतु पाए गए असुरक्षित, कुल 5283 सेतुओं का किया गया परीक्षण

• LAST UPDATED : November 12, 2022

UP News

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यूपी के पुलों की जांच के निर्देश दिया था। जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें प्रदेश में 25 सेतु असुरक्षित पाये गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के 5283 सेतुओं की मजबूती की जांच की। इनमें 4945 निर्मित पक्के सेतु, 294 निर्माणाधीन पक्के सेतु और 44 पान्टून पुल शामिल हैं

मेरठ में सबसे ज्यादा असुरक्षित पुल
लोक निर्माण विभाग जांच में 25 सेतु असुरक्षित पाये गए हैं। असुरक्षित पाये गए सेतुओं में सात मेरठ, चार चंदौली, दो-दो मीरजापुर, प्रतापगढ़ व मीरजापुर तथा एक-एक आगरा, वाराणसी, जौनपुर, शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद जिले में हैं। आगरा क्षेत्र के 418 सेतुओं में से खेरिया एयरपोर्ट सेतु की बियरिंग और ज्वाइंट्स बदलने की आवश्यकता बताई गई है।

राजधानी में दो सेतु असुरक्षित
लखनऊ क्षेत्र के 260 में रायबरेली में दो सेतु सुरक्षित नहीं बताये गए हैं जिनके स्थान पर नये सेतुओं के निर्माण का एस्टीमेट भेजा गया है। वाराणसी क्षेत्र के 262 में छह सेतुओं की मरम्मत की जरूरत है। मीरजापुर ने सिंचाई विभाग के स्वामित्व वाले गंगा नहर पुल और इमिलिया चट्टी कैनाल ब्रिज के स्लैब को क्षतिग्रस्त बताया है। क्षेत्र के कुछ सेतुओं की पैरापेट व विंग वाल टूटी हैं जिनकी मरम्मत की जरूरत है।

25 पुल मिले असुरक्षित
खेरिया एयरपोर्ट/आगरा
तिलेंडा से हलोर मार्ग/रायबरेली
तिलेंडा से हलोर मार्ग/रायबरेली
मंगरौर पुल/वाराणसी
चकिया भीखमपुर शेरवा/चंदौली
अहरौरा-चकिया-इलिया मार्ग/चंदौली
भभौरा नाका/चंदौली
चुप्पेपुर पुल/चंदौली
लखनऊ-मांझीघाट सेतु/जौनपुर
गंगा नहर पुल/मीरजापुर
इमिलिया चट्टी कैनाल ब्रिज/मीरजापुर
लालगंज-कालाकांकर मार्ग किमी- 34/प्रतापगढ़
मानिकपुर सहजनी संपर्क मार्ग किमी- 5/प्रतापगढ़
पुराना गंगा पुल पर ऊपरी डेक/कानपुर नगर
पुराना गंगा पुल का निचला डेक मार्ग/कानपुर नगर
छोईया नाला किमी-15/मेरठ
खजूरी नाला/मेरठ
खानपुर नाला/मेरठ
सोती नदी नया गांव/मेरठ
सोती नदी राठौरा/मेरठ
छोईया नाला रछौती/मेरठ
छोईया नाला भटीपुरा/मेरठ
परसाखेड़ा आरओबी/बरेली
शाहजहांपुर में कोलाघाट
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित सेतु/मुरादाबाद

यह भी पढ़ें- UP Dengue: यूपी में दोगुना रफ्तार से बढ़ रहे डेंगू के केस, 15 दिन में बढ़े 5700 मरीज, नहीं हो पा रहा छिड़काव – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox