होम / UP News: मॉब लिंचिंग से मौत के बाद धारा 144 लागू, सुरक्षा के इंतज़ाम किये सख्त

UP News: मॉब लिंचिंग से मौत के बाद धारा 144 लागू, सुरक्षा के इंतज़ाम किये सख्त

• LAST UPDATED : June 20, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के अलीगढ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में एक शख्स को बहुत सारे लोग घेरे नज़र आ रहे है और वह काफी घायल भी दिख रहा है। शख्स की पहचान औरंगज़ब बताई जा रही है।

क्या हैं पूरा मामला

दरअसल ये घटना अलीगढ के मामू भांजा इलाके की है जहाँ भीड़ ने चोरी के शक में एक आदमी की पिट-पिट कर हत्या कर दी।घटना के बाद से माहौल काफी गरमाया हुआ है। वीडियो में पांच- छै लोगो ने डंडे से युवक को खूब पीटा और फिर उसे घसीट ते भी दिख रहे है।लोग पिटाई करते हुए औरंगज़ेब से पूछ रहे है किं वह यहाँ क्यों आया था। औरंगज़ेब लोगो से गिड़-गिड़ाते हुए माफ़ी मांग रहा है और उनसे छोड़ने की मिन्न्नते करते हुए भी दिख रहा। ये सब घटना पास ही के घर में रह रहे एक शक़्स ने रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर डाल दी।

औरंगज़ेब के कबूलनामे की एक और वीडियो हुई वायरल

सोशल मीडिया पर औरंग़ज़ेब के कबूलनामे की एक और वीडियो आ रही है. वीडियो में औरंगज़ेब बजरी के ढेर पर बैठा दिख रहा है वही डंडा लिए एक शक़्स उसके घुटने तोड़ने की बात कह रहा है। वीडियो में लोग औरंगज़ेब से पूछ रहे ह की वो किसके घर चोरी करने आया था और उसके साथियो का क्या नाम है। औरंगज़ेब ने अपने एक साथी का नाम सलमान बताया। औरंगज़ेब कहता है की वो यहाँ फेरी करने आता है और किसी चोरी के इरादे से नहीं।

ALSO READ: बस 3 महीने और फिर दीपिका पादुकोण….

सुपरिटेंडेंट ऍम शेखर पाठक ने बताया की घटना के बाद शक़्स को अस्पताल ले जाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद से मृतक के परिजनों का जमावड़ा लग गया और वे आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग है। वही कुछ लोग इस घटना को हिन्दू मुस्लिम का एंगल दे रहे है। मुस्लिम पक्ष के लोगो की मांग है की दोषियों को सजा दी जाये, वही हिन्दू पक्ष के लोगो का कहना है की पुलिस फ़र्ज़ि सबूत के आधार पर किसी को भी ऐसे ही गिरफ़्तारी न कर ले।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

मॉब लांचिंग में औरंगज़ेब की हत्या के बाद आज जुम्मा की नमाज। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर, सात ज़ोन में बंटा पुराना शहर, सात CO और सात SDM की तैनाती। एक बटालियन RAF और तीन कंपनी PAC के अलावा पुलिस फोर्स तैनात साथ ही धारा 144 लागू, 10 ड्रोन कैमरों और CCTV कैमरे से की जा रही निगरानी।

ALSO READ: UGC Lauch Two Online Courses: UGC ने जारी किया दो ऑनलाइन कोर्स, जानें एडमिशन लेने का पूरा प्रोसेस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox