India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर जिले में अपने पोते के साथ लौकी तोड़ने गए बुजुर्ग किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में किसान की मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले से पोता भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, थरियांव थाना (UP News) क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मेवालाल लोधी गांव में खेतीबाड़ी करते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम वह अपने पोते रामेंद्र के साथ लौकी तोड़ने के लिए खेत पर गए थे। उसी दौरान अचानक खेत के किनारे पेड़ पर लगे छत्ते से उड़कर मधुमक्खियों ने किसान और उसके पोते पर हमला कर दिया।
इस दौरान किसान अपनी जान बचाने के लिए खेत से भागा, लेकिन मधुमक्खियों ने उसका पीछा किया और किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में किसान मेवालाल खेत से करीब एक किलोमीटर दूर जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देख आस-पास मौजूद लोग दौड़े और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन किसान को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के दौरान मेवालाल को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः- Rishikesh: CM Yogi की मां एक बार फिर से एम्स में भर्ती, जांच में जुटी डाॅक्टरों की टीम
इस घटना में मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए रामेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, मृतक किसान के बेटे नरेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले इसी गांव के लालमन और भैयालाल भी मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए थे। एसएचओ रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः- Shahjahanpur: गैस टैंकर से जा भिड़ी कार,ओवरटेक का नतीजा …रिटायर्ड दारोगा समेत दो की मौत