India News UP (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तरप्रदेश के बरेली में एक शादी में चिकन बिरयानी न मिलने पर शादी समारोह के बीच ही हंगामा मच गया, देखते ही देखते यह हंगामा दूल्हे और दुल्हन के परिजनों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे यह साफ़ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दुसरे पर कुर्सी और लात-घूसा चलते दिख रहे है।
मीडिया रिपोर्ट में यह सामने आया है कि शादी की रस्में चल रही थी। बारातियों को खाना परोसा जा रहा था जिसमे चिकेन बिरयानी भी शामिल था। इस दौरान कुछ बाराती चिकेन लेग पीस न मिलने पर नाखुश हो गए। छोटी सी बात ने जल्दी ही तूल पकड़ लिया और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष हाथापायी पर उतर आए। काफी देर तक लोगो ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो सका और शादी की रस्में दोबारा शुरू हो सकी।
हंगामे के साथ शादी शुरू होने के बाद भी दोनों परिवारों में जल्द ही सुलह हो गयी और शादी की रस्में समय से पूरी हो सकी। शादी के जोड़े ने परम्पराओ के अनुसार सारी रस्में पूरी की और साथ-साथ जीवन यापन करने की कसमें ली। शादी के संपन्न होते ही सरे मेहमान शांतिपूर्वक चले गए। बिना पुलिस के शामिल हुए ही हंगामा शांत हो गया और शादी पूरी हो गई।
बरेली की यह घटना कुछ ही दिनों पहले हुई एक समान घटना की याद दिलाती है जिसमे बेस्वाद गोलगप्पे परोसे जाने पर विवाद हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया था। गोलगप्पे को लेकर यह विवाद थाने तक पहुंच गया था, लेकिन चिकेन बिरयानी की घटना में सौभाग्य से पुलिस को शामिल नहीं करना पड़ा।