होम / UP News: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, गर्मी में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश

UP News: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, गर्मी में बिजली आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश

• LAST UPDATED : May 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP News: सीएम योगी ने आज अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की है। इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए। सीएम योगी ने इस बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की है। वहीं प्रदेश के तमाम अधिकारियों को सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कई निर्देश दिए। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई सुनिश्चित कर करें साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो।

सीएम ने अधिकारियों को दिए तमाम निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों से संवाद बानाएं। विकास कार्यो का मेरिट के आधार पर निष्पादन करें। सीएम ने इसी के साथ मादक द्रव्यों के कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में प्रभावी अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेशित करते हुए कहा कि ब्लॉक, थाना, तहसील के अधिकारियों की समीक्षा करें। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी समीक्षा करें।

लापरवाह अफसरों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई

इस समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने तमाम अधिकारियों को चेताया है। उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगमों,जिला मुख्यालयों को सेफ सिटी परियोजना से जोड़ें काम तेजी से किया जाए।

उन्होंने कहा कि विभागों की समीक्षा स्वयं जिलाधिकारी करें। विकास परियोजनाओं की धरातल पर समीक्षा की जानी चाहिए। बिजली विभाग के कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि गर्मी में विद्युत आपूर्ति को सतत बनाए रखें। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मनुष्यों के साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी पेयजल की व्यवस्था करें, फुट पेट्रोलिंग को थाना स्तर पर सुनिश्चित कराएं। जिला पुलिस की समीक्षा रेंज और जोन स्तर पर होनी चाहिए।

Also Read:

UP News: नीति आयोग की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे सीएम योगी, गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox