वाराणसी: पूर्व पार्षद शाहिद अली ने सोमवार को गड्ढे में बहते पानी में लेटकर प्रदर्शन किया। इस पर शाहिद अली ने कहा कि पेयजल लाइन कई दिनों से लीक होने की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूर्व पार्षद का ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ट्वीट करके सरकार पर हमला बोल दिया। और कहा भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो…दिल्ली-लखनऊ वाले यहां भी खिंचवाएं फोटो।
कुछ दिनों से वाराणसी की एक नई सड़क पर पाइप में लिकेज का पानी सड़क पर बह रहा है। जिसका विरोध पूर्व पार्षद शाहिद अली ने अनोखे अंदाज में किया। पूर्व पार्षद शाहिद अली खुद गड्ढे में बह रहे पानी में लेट गए और धरना दे दिया। इसके अलावा एक पोस्टर भी लिया जिसमें लिखा था- ‘देखो जलकल संस्थान की लापरवाही, 7 दिन से पानी बह रहा है’।
भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो
दिल्ली-लखनऊवाले यहाँ भी खिंचवाएं फोटो pic.twitter.com/Lxa9V3gGlF— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 7, 2023
पूर्व पार्षद का ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ट्वीट करके सरकार पर हमला बोल दिया। अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो…दिल्ली-लखनऊ वाले यहां भी खिंचवाएं फोटो। अखिलेश के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। साथ ही विपक्ष सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।
बता दें कि पूर्व पार्षद शाहिद अली ने सोमवार को गड्ढे में बहते पानी में लेटकर प्रदर्शन किया। इस पर शाहिद अली ने कहा कि पेयजल लाइन कई दिनों से लीक होने की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। इसके अलावा इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं पाइप लाइन में लिकेज से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पीने का बेकार हो रहा है। इससे जलसंकट को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता उजागर हो रही है।