UP News: पिछले दिनों प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप देखने को मिला। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। वहीं इस नुकसान के लिए किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहें है। सरकार ने भी किसानों की सुनी है। इस नुकसान से भरपाई के लिए सरकार ने अतिरिक्त धनराशि का ऐलान किया है। यूपी सरकार ने 13 करोड़ रुपये से अधिक मंजूर की है जिससे कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।
इस खराब मौसम के कारण जिन किसानों को नुकसान हुए है उनके लिए सरकार पहले जानकारी एकत्र करने में जुटी हुई है। दरअसल सरकार ने जो आंकड़े एकत्र करना शुरू किए है उनमें कहा जा रहा है कि जिस भी किसान की फसलें 33 फीसदी से ज्यादा प्रभावित हैं उनको है उनको लाभ मिलेगा। वहीं जो भी किसान इस आंकड़े को पूरा नहीं कर रहें है उनकों इस मुआवजे का लाभ नहीं मिलेगा।
सरकार ने जो खाका तैयार किया है उनमें 19000 किसानों को मुआवजा देने का काम किया जाएगा। सरकार का कहना है जिन लोगों या किसानों की फसलों को 33 फीसद से अधिक का नुकसान हुआ है उनको सरकार मुआवजा देगी। इसके लिए काम प्रारंभ कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में हुए ओलावृष्टि और बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर किसान चिंतित हैं।