होम / UP NEWS: सरकार औऱ सरकारी एजेंसियों को खुली चुनौती, ब्लैक मनी होने का किया दावा

UP NEWS: सरकार औऱ सरकारी एजेंसियों को खुली चुनौती, ब्लैक मनी होने का किया दावा

• LAST UPDATED : March 11, 2023

(UP NEWS: Open challenge to government and government agencies, claimed to be black money) पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सरकार औऱ सरकारी एजेंसियों को खुली चुनौती दी। उन्होने चुनौती देते हुए कहा कि मेरे पास दो नम्बर का रुपया हैं। जिसको मैंने लोगो को ब्याज पर दिया है। अब लोग उनके लगभग 15 करोड़ रुपया नही दे रहे है। विधायक ने दावा किया है कि 15 करोड़ रुपया जो लोगो को दिया है। वह सब दो नम्बर यानी ब्लैक मनी हैं।

खबर में खास:

  • सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सरकार औऱ सरकारी एजेंसियों को खुली चुनौती दी
  • मेरे पास दो नम्बर का रुपया हैं
  • मैंने लोगो को ब्याज पर दिया है

जिले के विकास में खर्च करे

सरकार से अपील हैं कि वह मेरा 15 करोड़ जोकि नंबर दो का है। उसे वापस कराकर अपने पास लेकर के रायबरेली जिले के विकास में खर्च करे। पूर्व विधायक दो दिन पहले भाजपा के विधायक समेत अन्य नेताओं पर उधार लिए गए करोड़ो रूपये वापस न करने के लिए मीडिया के सामने प्रेसवार्ता करके आरोप लगाया था।

सरकार रुपये को वापस ले

दो दिन बाद आज फिर से पूर्व विधायक ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने दो नम्बर का करोड़ो रूपये लोगो को दिया है। सरकार उस रुपये को वापस ले। हम दिए गए रुपयों की जानकारी सरकारी की एजेंसी को स्वयं देंगे।

READ ALSO: UP NEWS: इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण वाले मरीज बढ़े, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox