UP NEWS: (STF arrested the mastermind who looted lakhs on the pretext of government job from Charbagh Commissionerate): स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चारबाग कमिश्नरेट के तहत सरकारी नौकरियों के लिए फर्जी तरीके से पैसा इकट्ठा करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया।
कुछ दिनों से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर धन उगाही करने वाला एक गिरोह लखनऊ में सक्रिय था। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरोह के मास्टरमाइंड को लखनऊ में चारबाग कमिश्नरेट के पास से गिरफ्तार किया है। उसके साथ दो अन्य साथियों को भी पुलिस न गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ को सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी। जिसके आधार पर की गई छानबीन में एसटीएफ ने चारबाग कमिश्नरेट से चार अपराधियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी मामले की पूछताछ कर रही है।
UP|Special Task Force(STF) arrested a gang under Charbagh Commissionerate for collecting money fraudulently for government jobs;49 forged appointment letters &6 mobile phones were recovered. FIR was registered against the arrested accused in Lucknow. An investigation is underway. pic.twitter.com/YpoIinKAUA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2023
पुलिस ने मौके से 49 जाली नियुक्ति पत्र और 6 मोबाइल फोन बरामद की है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। लखनऊ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी और आरोपियो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी। फ़िलहाल, आरोपियो को पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद किया गया है। अधिकारी ने कहा सभी आरोपियो का अकाउंट भी चेक होगा।
ALSO READ- https://indianewsup.com/meerut-crime-news-fake-protein-manufacturing-factory-busted-in-meerut/