(demand for population law): विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आलोक कुमार (Alok Kumar) ने कहा कि अन्य मजहबों से ज्यादा मुसलमानों में जनसंख्या का वृद्धि दर बढ़ रहा है।
जिसके कारण संतुलन बिगड़ रहा है। इसके लिए सरकार जो प्रयास करे। हम सरकार के साथ है।
आलोक कुमार बागपत में बृहस्पतिवार को जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे। वहा आयोजन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने के बहुत सारे कारण है। जिसमे घुसपैठ व धर्मांतरण भी जनसंख्या वृद्वि का एक कारण है। किसी विशेष मजहब के लोगों में जल्दी शादी होना ओर अधिक बच्चे होना, समाज के लिए खतरा है।
आलोक कुमार ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है, तो घुसपैठ पर रोक है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून बने है, जो बहुत प्रभावी रहे है। आगे कहा कि जिन मजहबों में जनसंख्या की वृद्वि दर बाकी से ज्यादा है उनके लिए सरकार को जल्द नीति लानी चाहिए।
आलोक कुमार ने कहा कि मुसलमानों को छोड़कर हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध व ईसाई धर्म में जनसंख्या वृद्वि की दर कम हुई है। मुसलमानों में जनसंख्या दर बाकी सबसे बहुत ज्यादा है।
आगे कहा कि इस वर्ष राम मंदिर का निर्माण भी पूरा हो जायेगा। आगे जब उनसे ज्ञान व्यापी ओर मथुरा के मुद्दे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। आगे उन्हें विश्वास दिखते हुए कहा कि वह कोर्ट से जीतेंगे।