UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जेल में बंद एक कैदी ने योगी सरकार की पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस कैदी का नाम रिजवान है। जो अपनी पत्नी पर तेजाब डालने के मामले में जिला जेल में पिछले 11 महीने से सजा काट रहा है।
यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए रिजवान ने कहा कि उसका एनकाउंटर कर दिया जाएगा। इस संदेह और डर की वजह से उसने जेल में जमकर बवाल काटा। बता दें कि जेल से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाए गए कैदी को चिकित्सक द्वारा किडनी में समस्या के चलते लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किए जाने पर कैदी ने जमकर किया हंगामा।
पुलिस पर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसका एनकाउंटर कर देने का गंभीर आरोप लगाया। कैदी ने कहा कि सीएम योगी ने पुलिस को ऐसी कौन सी बूटी सुंघाई है जो उनके द्वारा पैर में ही गोली मारी जाती है। उस कैदी ने पुलिस से कहा कि लिखित में दें कि वो उसका रास्ते में एनकाउंटर नहीं करेंगे व सुरक्षित घर वापस लाएंगे। हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र का रहने वाला रिजवान अपनी पत्नी पर तेजाब डालने के मामले में जिला जेल पिछले 11 महीने से सजा काट रहा है। कोतवाली शहर पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कैदी को समझा-बुझाकर शांत कराया और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया।