होम / UP News: स्कूली बच्चे का रूप लेकर आया चोर, स्कूटी लेकर हुआ नौ दो ग्यारह

UP News: स्कूली बच्चे का रूप लेकर आया चोर, स्कूटी लेकर हुआ नौ दो ग्यारह

• LAST UPDATED : May 25, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिला से एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां दो नाबालिग स्कूली बच्चे के भेष में गुपचुप स्कूटी चुराकर फरार हो गए। अब इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ ली है। जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है।

यह है पूरा मामला

घटना उत्तर के बांदा जिले के अलीगंज चौकी क्षेत्र से संबंधित है। यहाँ पर दो नाबालिगों ने चोरी की घटना को कार्रवाई में लिया। इन दोनों के अपराध को लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में कैद कर देखने का मौका पाया और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों को हैरानी हुई कि नाबालिग इतने चालाक कैसे हो सकते हैं कि उन्हें चोरी करने की आदत हो गई है। सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद पुलिस को चोरों की दिखाई गई हरकत को स्पष्ट रूप से देखने में सहायता मिली।

ये भी पढ़ें: UP News: कोचिंग जा रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जानिए पूरी खबर

वहाँ दिखाई गई वीडियो में स्पष्ट हुआ कि दो नाबालिग बच्चों के रूप में बने दिखकर साइकिल पर कूदते हुए और पीठ पर बैग हाथ में लिए कैमरे में दर्शाए गए। जब इनकी चोरी की कोई नजर नहीं थी तो एक चोर साइकिल लेकर दूर चला जाता है और उसके बाद दूसरा चोर तेजी से आकर स्कूटी पकड़कर भाग जाता है। चोरों की जानकारी के बाद पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कदम उठाया और ये मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जायेगी

लोगों ने नाबालिग चोरों की ताकतवर मानसिकता देखकर हैरानी व्यक्त की है और इसके बारे में विभिन्न प्रश्न उठाए हैं। सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे सामने लेकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पीड़ित ने कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवा ली है। वर्तमान में पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया शुरू की है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मतदान करने पहुंची बुज़ुर्ग चक्कर खाकर गिरी, हुई मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox