होम / UP News: ATM कार्ड बदलकर करते थे बैंक अकाउंट खाली, महंगी गाड़ियों से करते थे ठगी

UP News: ATM कार्ड बदलकर करते थे बैंक अकाउंट खाली, महंगी गाड़ियों से करते थे ठगी

• LAST UPDATED : May 9, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: वाराणसी कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एटीएम कार्ड बदलने व खाता खाली करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। गैंग के तीन कार को पकड़ा साथ ही उन्ही वारो से शहरो में चोरी करते थे।

पुलिस ने गैंग के 3 लोगो को पकड़ा है। ADCP वरुणा जॉन सरवन टी बीते बुधवार को पुलिस को यह जानकारी दी। गैंग लक्ज़री कार से ठगी करती थी। सनबीम वरुणा के पास से फतेहपुर रोसना निवासी गुलशन कुमार,बिहार के बाना (खिजरसराय, गया) निवासी सुजीत कुमार एकमला निवासी अभिषेक कुमार को पकड़ा गया है। इनके पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 13 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, धोखाधड़ी में इस्तेमाल की जाने वाली स्वाइप मशीन,एक कार, 1110 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

ALSO READ:यहां छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार रुपये! ऐसे करें आवेदन

इस तरीके से चलता था गैंग

गैंग का एक व्यक्ति एटीएम के बाहर रहता था। कोई व्यक्ति रुपये नहीं निकाल पाता तो मददगार बन गैंग के लोग बातचीत के दौरान कार्ड बदल देते थे । इसमें सफलता नहीं मिलने पर एटीएम में जहां कार्ड लगाते हैं, वहां चिपकने वाला मटेरियल लगा देते और कार्ड चिपक जाता। इस बीच बदमाश चुपके से उसका पिन नम्बर जान लेते। जब कार्ड नहीं निकलता तो व्यक्ति परेशान होता। गैंग के लोग एटीएम में कागज पर कस्टमर केयर के तौर पर अपना नंबर दर्ज कर देते। परेशान व्यक्ति जब उस नम्बर पर फ़ोन करता तो गैंग का सदस्य बैंककर्मी बनकर 24 घंटे बाद कार्ड दे देने की बात बोलते। व्यक्ति के जाते ही कार्ड निकाल लेते और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। वहीं स्वाइप मशीन से भी रुपये निकलवा लेते थे।

पुलिस की टीम ने की गिरफ्तारी

कैंट प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, आयुष पाण्डेय, उप निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल अंकित मिश्रा, उप निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, आलोक मौर्या, प्रेमशंकर पटेल, मनीष कुमार बघेल, उमेश सिंह की टीम ने मिलकर इस गैंग को पकड़ा।

ALSO READ:यहां छात्राओं को मिलेंगे 25 हजार रुपये! ऐसे करें आवेदन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox