(UP NEWS: Yogi government gave gift to Muzaffarnagar on Holi festival, Rajdhani Express started): उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी 75 जनपदों के लिए डेढ़ सौ नई रोडवेज बस भेजी है। दो रोडवेज बस जनपद मुजफ्फरनगर के हिस्से में भी आई है। जिनका नाम राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) दिया गया है।
खबर में खास:-
फीता काटकर किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर राजधानी एक्सप्रेस का फीता काटकर विधि विधान के साथ नारियल तोड़कर उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार यह बस जनपद शामली से मुजफ्फरनगर बिजनौर होते हुए लखनऊ जाएंगी। जो मुजफ्फरनगर से शाम 6:00 चलेंगी और दूसरी बस लखनऊ से मुजफ्फरनगर शामली के लिए 6:00 बजे रवाना होगी।
इस दौरान एआरएम भुवनेश्वर कुमार और डिपो प्रभारी राजकुमार तोमर सहित अन्य रोडवेज कर्मी भी मौजूद रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर बस को लखनऊ के लिए रवाना किया। उससे पहले मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राजधानी एक्सप्रेस बस के ड्राइवर और कंडक्टर को माला पहना कर उनका सम्मान किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रदेशवासियों को होली के त्यौहार पर गिफ्ट दिया है। लखनऊ तक बस का किराया ₹781 रहेगा।