India News (इंडिया न्यूज), UP News: इस भीषण गर्मी में बिजली ही एक सहारा है। लेकिन कई बार गर्मी के दिनों में बिजली की आंख मिचौली देखने को मिलती है। इस कारण बिजली विभाग की परेशान रहता है। कई बार लोड ज्यादा होने के कारण खपत बढ़ने लगती है। इस वजह से बिजली की परेशानी देखने को मिलती है। वहीं इस पूरे मामले में बिजली विभाग का कहना है कि कंटिंयाबाजों के कारण बिजली विभाग को काफी चुना लग रहा है इसी के साथ लोड ज्यादा होने के कारण बिजली आंख मिचौली देखने को मिलती है।
कंटियाबाजों से परेशान होकर बिजली विभाग ने नयी तरकीब निकाली है। दरअसल बिजली विभाग ने अब ड्रोन से निगरानी रखनी शुरू कर दी है। इससे कंटियाबाजों को रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है। फिलहाल ये अभियान इन इलाकों में चल रहा है जहां पर बिजली खपत ज्यादा है। बिजली विभाग के अनुसार सप्लाई के दौरान कई लोग चोरी से बिजली जलाते है। वहीं जब उनके क्षेत्रों में बिजली चोरी की जांच की जाती है तो वो अपने कनेक्शन खुद से हटा लेते है। ऐसे में बिजली विभाग ने तरकीब निकाली है कि ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इससे बिजली चोरों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिलेगी।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि लोगों के घरों में मीटर लगे है। इसके अतिरिक्त उन सब फीटरों पर भी मीटर लगे है। जहां से सप्लाइ की जाती है। ऐसे में यदि घरों में खर्च की गई बिजली में और फीटर से दी गई बिजली में अंतर आने के बाद देखा जाता है कि किस इलाके में ज्यादा खपत हो रही है। उस क्षेत्र में बिजली विभाग अभियान चलाकर ड्रोन की मदद से बिजली चोरी पकड़ने की कोशिश करता है।
Also Read: