India News (इंडिया न्यूज), अमरोहा; सीएम योगी ने आज ताबड़तोड़ तीन जिलों की यात्रा की। सीएम ने यहां पर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में लोगों को बीजेपी की ओर साधने का प्रयास किया। सहारनपुर, अमरोहा और शामली के दौरे पर गए सीएम ने सपा पर जमकर प्रहार किया तो वहीं बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में पिछले 6 सालों में रिकॉर्ड काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के राज में प्रदेश को माफियाओं और गुंडों के नाम से जाना जाता था। आज प्रदेश में माफिया अतीत बन चुके हैं।
सीएम योगी ने अमरोहा में कहा कि प्रदेश में जो काम पिछले साल 6 साल में हुए है उतने पहले कभी नहीं हुए हैं। सीएम ने कहा कि ‘अमरोहा की पहचान ढोलक से होती है। आपने अपने पूर्वजों की इस विरासत को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम किया। हमने प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध ढोलक बजाकर भगाने का काम किया।’ उन्होंने कहा कि पहले इस जनपद और क्षेत्र की पहचान उपद्रव, दंगों से होती थी, लेकिन आज उत्सव के रूप में हो रही है।’
There is no shortage of funds for development. What is important is that the money sent for development reaches the proper destination and is used for development activities: UP CM Yogi Adityanath in Amroha pic.twitter.com/hfpnfdDBAt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 24, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मैं पिछले चुनाव में आया था तो कह कर गया था कि चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा। आपने देख रहे होंगे, वहां युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। पैसा भी मिल गया है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अमरोहा से गंगा एक्सप्रेस भी जा रहा है। जिससे अब दिल्ली, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज की दूरी बहुत कम हो जाएगी। आज अमरोहा विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।’
सीएम योगी ने सहारनपुर में कहा कि ‘प्रदेश में माफियाओं का अब अतीत हो चुका है। प्रदेश में पिछले 6 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ।’ सीएम ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘यूपी में नो दंगा, नो नो कर्फ्यू सब चंगा।’ वहीं सीएम ने बिना नाम लिए सपा पर भी निशाना साधा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में तमाम विकास के विकास के काम हुए। सीएम ने कहा कि प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
Also Read: UP Politics: बीजेपी के वीडियो के खिलाफ कोर्ट जाएगी सपा, दायर करेगी मानहानि का मामला