(Uttar Pradesh) उत्तरप्रदेश के नगर निकाय चुनाव के वार्डों के आरक्षण की अंतिम सूची को 7 अप्रैल के बाद जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल आपत्तियां लिया जा रहा हैं। वहीं जिलाधिकारी ऑफिस में अभी तक पांच आपत्तियां आ चुकी हैं। यदि वार्डों के आरक्षण में कोई बदलाव किया गया तो वाराणसी के अंदर कई लोगों के मंसूबे खत्म होंगे। चुनाव कार्यालय ने बताया कि वाराणसी में 100 वार्ड हैं। जिसमें दस वार्डों के नाम बदल दिए गए हैं। वहीं 11 वार्डों में नए मोहल्ले के साथ नए मकान जोड़े गए हैं।
आरक्षण के बाद निर्णय
इस बार की लिस्ट में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए एक, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 3, अनुसूचित जाति के लिए 5, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 9, पिछड़ा वर्ग के लिए 18, अनारक्षित के लिए 43 और महिला के लिए 21 सीटें आरक्षित की गई हैं।
राजनीति लोगों ने बताया कि आरक्षण की अंतिम सूची आने के बाद कई लोगों के मंसूबे टूट जाएंगे। जिस जगह पर पुरुष दावेदार होगा वहां महिला सीट हो सकती है। इसी प्रकार सामान्य से ओबीसी और ओबीसी से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण होने वालों को दिक्कते आ सकती है।