India News (इंडिया न्यूज), (UP Nikay Chunav) बलिया; सपा के बगावती विधायक जियाउद्दीन रिजवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर क्षेत्र में साम्प्रदायिक सदभाव हमेशा अच्छा रहा है। उन्होंने पिछले बीजेपी के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले विधायक ने माहौल खराब कर दंगा कराने की कोशिश की थी। उन्होने कहा कि मैं मोदी जी का शुक्रगुजार हूं,जिनकी वजह से दंगा होने से बच गया। बीजेपी पर आरोप जड़ते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिसे प्रत्याशी बनाया उसके बेटे,भाई दंगा कराने में शामिल रहे।
रिजवी ने कहा कि योगी जी की कड़ाई के चलते सिकंदरपुर में सदभाव बना हुआ है। वहीं उन्होंने पूर्व विधायक को लेकर कहा कि पूर्व विधायक संजय यादव ने क्षेत्र में विकास का कोई कार्य नही किया। पूर्व विधायक सिर्फ क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव बनाना चाहते हैं। मोदी जी,योगी जी ने पूर्व विधायक को लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा सामाजिक सदभाव की बात की है। हमने भीष्म यादव को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतारा है। नगर पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव में हम भीष्म यादव के साथ है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिनेश चौधरी का टिकट रद्द कर दिया है।
कल सपा विधायक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी ने अपने हो पार्टी के नेताओ और BJP पर बड़ा आरोप लगाया कहा टिकट बंटवारे में बीजेपी ने सपा के नेताओ के साथ मिलकर लखनऊ तक पहुँचवाकर गलत लोगो को टिकट दिलवाया। विधायक ने कहा अब अखिलेश यादव को देखना है कि ऐसे नेताओं पर कार्यवाई करते है या नहीं।