होम / UP Politics: आखिर वरुण ग्रोवर ने ऐसा क्या कहा ? जिसका वीडियो हो गया वायरल

UP Politics: आखिर वरुण ग्रोवर ने ऐसा क्या कहा ? जिसका वीडियो हो गया वायरल

• LAST UPDATED : July 19, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),UP Politics: आयोध्या की हार बीजेपी के लिए तंज का विषय बन गई है, मशहूर कॉमेडियन वरुण ग्रोवर का भाजपा की आयोध्या हार पर एक तंज भरा वीडिय इस बीच वायरल हो रहा है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा फैजाबाद (आयोध्या) सीट की है। हो भी क्यों न जिस आयोध्या में 22 फरवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई हो और उसके मुख्य यजमान खुद प्रधानमंत्री मोदी रहे हों।

भाजपा हार जायेगी ऐसा कोई सोंच भी नहीं सकता था, 4 जून को आये लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को चौंकाया। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा आयोध्या की रही क्योंकि यहां पर भाजपा के सिटिंग सांसद लल्लू सिंह सपा के अवधेश प्रसाद से 55 हजार से अधिक वोटों से चुनाव हार गए। आयोध्या में भाजपा की हार के बाद जहां विरोधी दल लगातार चुटकी ले ही रहे हैं वहीं इसी बीच कॉमेडियन वरुण ग्रोवर की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है।

वरुण ग्रोवर ने ऐसा क्या कहा ? जिसके होने लगे चर्चे

“दरअसल, कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने अपने एक शो में ये कहते हुए चुटकी ली और कहा मुझे लगता है कि कॉमेडी कि कोई खास जरूरत रही नहीं- क्योंकि ‘अगले पांच सालों तक यही सोंचकर हंस सकता हूं कि भाजपा आयोध्या हार गई। वीडियो में आगे वरुण ये भी कहते हैं कि मैं रात को दो बजे पानी भी पीने उठता हूं तो मुझे इसकी याद आ जाती है कि वो आयोध्या हार गए तो आधे घंटे मैं फिर हंसता हूं। मेरी बिल्लियां मुझे देखकर डरने लगी हैं, आखिर इसे हो क्या गया है, पागल तो नहीं हो गया है ये, मैं उन्हें बोलता हूं वो आयोध्या हार गए।”
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वरुण के इस वीडियो को टी.एम.सी की फायर ब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि “धन्यवाद उत्तर प्रदेश हमें आखिरी हंसी देने के लिए।”

Also Read: Kanwar Yatra: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने किया CM योगी का समर्थन, देवबंद ने कहा…

आखिर कौन हैं वरुण ग्रोवर ?

वर्ष 2003 में वरुण ने आईआईटी-बीएचयू, से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है, इसके बाद पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया, फिर लेखक बनने के सपने को पूरा करने के लिए वरुण मुंबई चले आए। वर्तमान समय में वरुण ग्रोवर देश के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं और साथ ही साथ बॉलीवुड इंडस्टरी में पटकथा लेखक और गीतकार भी हैं।

Also Read: Kanwar Yatra: CM योगी के निर्देश पर भड़के इमरान मसूद, ‘मुस्लिम भी कावंड़ियों के लिए बनाते हैं ड्रेस…’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox