होम / UP Politics: अखिलेश यादव, CM योगी पर ये क्या बोल गए कहा- ‘‘मैंने ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा….जिसने”

UP Politics: अखिलेश यादव, CM योगी पर ये क्या बोल गए कहा- ‘‘मैंने ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा….जिसने”

• LAST UPDATED : March 6, 2023

UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को राज्य की बीजेपी (BJP) सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मैंने ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा, जिसने अपने मुकदमे वापस लिए हों।’

खबर में खास:

  • सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर साजिश के तहत फर्जी मुकदमें हो रहे दर्ज
  • जेल में बंद सपा नेता आजम खान पर भी की अहम टिप्पणी
  • CM योगी पर कह दी ये बड़ी बात

सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर साजिश के तहत फर्जी मुकदमें हो रहे दर्ज

बता दें कि अखिलेश यादव पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को अमेठी आए जहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार सपा कार्यकर्ताओं, नेताओं को साजिश के तहत फर्जी मुकदमों में फंसा रही है। कई आपराधिक केस में जेल में बंद प्रजापति के बारे में बोलते हुए यादव ने कहा, ‘‘गायत्री प्रसाद प्रजापति के साथ अन्याय हुआ है, इस परिवार को अदालत से जरूर इंसाफ मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा है।”

जेल में बंद सपा नेता आजम खान पर भी की अहम टिप्पणी

सपा सुप्रीमो ने आजम खान और रमाकांत यादव आदि का नाम लेते हुए उन्हें भी फर्जी मामलों में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया। गौरतलब है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति अमेठी विधानसभा सीट से सपा की विधायक भी हैं। वर्तमान में लखनऊ जिला जेल में बंद प्रजापति इस समय बेटी की शादी के लिए सात दिन के  (एक से सात मार्च) पैरोल पर जेल से बाहर हैं।

CM योगी पर कह दी ये बड़ी बात

इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यंग्य करते हुए कहा कि ‘‘मैंने ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं देखा जिसने अपने मुकदमे वापस लिए हों.’’ उन्होंने अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों का नाम लेते हुए कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी करें। ’’गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अकसर प्रदेश सरकार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का आरोप लगाते रहे हैं। हालांकि सीएम योगी ने दो मार्च को विधान परिषद में कहा था कि उन्होंने और राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ऊपर दर्ज कोई मुकदमा वापस नहीं लिया है।

Love Jihad Islam: लव-जिहाद पर क्या कहता है इस्लाम? मौलाना ने जारी किया ये फतवा,मुस्लिम युवकों को दे दी ये नसीहत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox