India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: यूपी की राजनीती से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें BJP विधायक ने अपनी पार्टी से अपनी जान को खतरा बताया है। भाजपा विधायक विधायक फतेह बहादुर सिंह ने यह दावा किया है जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के एक नेत राजीव रंजन चौधरी के खिलाफ यह बयान दिया है कि उन्हें राजीव से खतरा है। बता दें कि इस मामले में विधायक ने आरोप लगाते हुए सीएम योगी और गृह मंत्रु अमित शाह को भी पत्र लिख दिया है। इसके अलावा उन्होंने मामले की पहले ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक विधायक फतेह बहादुर सिंह ने राजीव रंजन चौधरी नाम पर आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की साजिशें रची जा रही हैं और उनकी जान पर काफी खतरा बना हुआ है।
Read More: UP Election 2024: ‘हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी’, नगीना सांसद चंद्रशेखर ने किया ऐलान
इस मामले में विधायक के द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए राजीव रंजन ने सामने से आकर सफाई भी दी है। राजीव रंजन चौधरी ने सबसे पहले कहा कि वे भाजपा के कार्यकर्ता है और उन्हीं की पार्टी के विधायक ने कैसे उन पर ऐसे गंभीर आरोप लगा दिए। राजीव रंजन चौधरी ने कहा कि उन्हें झूठे आरोप के साथ विधायक जेल भिजवाना चाहते हैं। राजीव रंजन ने सीएम योगी से सुरक्षा की मांग की है। इसके अलावा राजीव रंजन चौधरी की मां सरोज देवी ने भी सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा कि उनके परिवार को सुरक्षा की जरुरत है।