होम / UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किया ट्वीट, कहा- सारस और आरिफ की दोस्ती निश्छल और पवित्र

UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किया ट्वीट, कहा- सारस और आरिफ की दोस्ती निश्छल और पवित्र

• LAST UPDATED : April 12, 2023

UP Politics : इटावा की सारस आरिफ की दोस्ती दुनिया में सुर्खियों में थी। हाल ही में सारस को आरिफ से दूर ले जाकर कानपुर के जू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि जब से सारस वहां है तब से ही वो उदास रहता है। इस मामले में बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंन फिर से आरिफ को उसके दोस्त को लौटाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सारस और आरिफ की दोस्ती काफी पवित्र है इसलिए उसके दोस्त को पिंजड़े में कैद कर के नहीं रखा जाना चाहिए।

वरुण गांधी का ट्वीट

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने दोनो की दोस्ती को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “सारस और आरिफ की कहानी खास है! एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है। यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं। उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए।”

सारस और आरिफ की दोस्ती की चर्चा

सारस और आरिफ की दोस्ती सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दरअसल इटावा के रहने वाले आरिफ का कहना है कि एक बार एक सारस घायल अवस्था में उन्हें मिला था ऐसे में उन्होंने उसका उपचार कराया। इसके बाद सारस उनके साथ रहने लगा। स्थिति ये थी कि सारस हमेशा उनके साथ ही रहता था। वहीं एक साल से सारस और आरिफ साथ में रहते हैं। सारस जहां भी आरिफ जाते हैं उनके साथ जाता है।

आरिफ को थमाया गया था नोटिस

सारस के दोस्त आरिफ के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी के साथ आरिफ को वन विभाग की तरफ से एक नोटिस भी मिला था। नोटिस में आरिफ को बयान दर्ज करने के लिए भी कहा गया था।आरिफ को 4 अप्रैल को तलब किया गया था।

Also Read: UP Civic Body Election: राजभर ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे उतारा मैदान में

UP Civic Body Election: राजभर ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे उतारा मैदान में

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox